
राजस्थान में भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित 3 की मौत, मां की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे हरिद्वार






राजस्थान में भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित 3 की मौत, मां की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे हरिद्वार
जयपुर। राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बांदीकुई के जिला उप अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि नील गाय को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक जिले के बांदीकुई क्षेत्र में आभानेरी के रविवार सुबह भीषण हादसा हुआ। कार में सवार होकर आठ जने अहमदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे। तभी आभानेरी के पास नील गाय को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बेटा हसमुख अपने परिवार के साथ मां की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए हरिद्वार जा रहा था। तभी आभानेरी के पास कार हादसे को शिकार हो गई। इस हादसे में बेटे हसमुख, उसकी पत्नी और उसके चाचा की दर्दनाक मौत हो गई।


