​अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकल सवार की मौत, हरे चने बेचने जा रहा था युवक

​अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकल सवार की मौत, हरे चने बेचने जा रहा था युवक

​अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकल सवार की मौत, हरे चने बेचने जा रहा था युवक

हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना क्षेत्र के चक 35 एसटीजी के बस स्टैंड के नजदीक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक साइकिल पर हरे चने बेचने के लिए जा रहा था। मृतक के बेटे की ओर से गुरुवार को इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाना में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार जोगेन्द्र सिंह (23) पुत्र गुरदेव सिंह बावरी निवासी डींगा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह, उसकी मां और बहन करीब 20 दिनों से हाड़ी की फसल कटाई करने की मजदूरी करने के लिए मोहनगढ़ की तरफ गए हुए थे। घर पर उसके पिता गुरदेव सिंह पुत्र मुंशीसिंह अकेले थे। बुधवार तड़के करीब 5.30 बजे उसके पिता गुरदेव सिंह साइकिल पर हरे चने बेचने के लिए सूरतगढ़ जा रहे थे। जब वे चक 35 एसटीजी बस स्टैंड के पास पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन के चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए साइड में चल रहे उसके पिता गुरदेव सिंह की साइकिल में टक्कर मार दी। चोटें लगने से उसके पिता की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उसे उसके ताऊ के बेटे प्रभुदयाल ने फोन के जरिए घटना की सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखा शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मुकदमे का अनुसंधान एएसआई राजेन्द्र कुमार कर रहे हैं।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |