
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने तीन युवकों को कुचला






राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने तीन युवकों को कुचला
जोधपुर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। यहां एक डंपर ने तीन युवकों को कुचल दिया है। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। बता दें कि ये हादसा धुंधाड़ा के सालावास गांव में हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि डंपर में अवैध बजरी भरी हुई थी, जिसे चालक तेज रफ्तार में लेकर जा रहा था। वहीं पाली के देसूरी में भी सड़क हादसा हुआ है। यहां थ्रेसर लगे ट्रैक्टर से दो बाइक टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हुए हैं। हादसा लाटाड़ा सड़क मार्ग के पास हुआ है। सूचना मिलने पर सादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। गौरतलब है कि बीते दिनों ही बनाड़ थानान्तर्गत जयपुर हाइवे पर देवलिया गांव के पास चारे से भरी लोडिंग टैक्सी में भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में चालक जिंदा जल गया था।


