सड़क हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत, मां के साथ आया था ननिहाल

सड़क हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत, मां के साथ आया था ननिहाल

सड़क हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत, मां के साथ आया था ननिहाल
श्रीगंगानगर। निकटवर्ती अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र के गांव 77 एलएनपी मेन रोड पर मंगलवार देर शाम ननिहाल आए बच्चे की जीप से कुचलने से मौत हो गई। बच्चा अपनी मां के साथ ननिहाल आया था। वह बस से उतरा ही था, इसी दौरान मां का हाथ छुड़ाकर सड़क पार करने को भागा। इसी बीच सड़क से गुजर रही जीप ने उसे चपेट में ले लिया। बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे रायसिंहनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचते -पहुंचते बच्चे ने दम तोड़ दिया। गांव डाबला का रहने वाला बच्चा रोहित (8) पुत्र महावीर मंगलवार को गांव डाबला से अपनी मां के साथ अपने ननिहाल गांव 77 एलएनपी के लिए बस से रवाना हुआ था। रोहित मंगलवार शाम करीब 7 बजे गांव 77 एलएनपी में बस स्टैंड पर उतरा। बस स्टैंड पर उतरकर उसे अपनी मां के साथ सड़क के दूसरी तरफ कुछ दूरी पर स्थित अपने ननिहाल जाना था। बच्चे ने बस से उतरते ही मां से हाथ छुड़वा लिया । वह भागकर सड़क के दूसरी तरफ जाने लगा। इसी दौरान आ रही जीप ने उसे टक्कर मार दी। इससे बच्चे को गंभीर चोटें आई। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। बच्चें की हालत देख बच्चे की मां बिलखने लगी। लोगों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायसिंहनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया । जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया। मामला रायसिंहनगर इलाके के मुकलावा के पास गांव 77 एलएनपी में हुआ था। ऐसे में मुकलावा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर इसे सरकारी अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया। इस संबंध में देर रात तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। असल में हादसा 77 एलएनपी में हुआ । यह इलाका घमूड़वाली पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ता है। ऐसे में घमूड़वाली पुलिस को सूचना दी गई। घमूड़वाली पुलिस के अनुसार मामला जानकारी में आया है लेकिन अब तक इसे दर्ज नहीं किया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |