
हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, बोलेरो-ट्रक की टक्कर में 4 की मौत






हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, बोलेरो-ट्रक की टक्कर में 4 की मौत
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ से चूरू स्टेट हाईवे पर बोलेराे और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसमें से एक युवक को हनुमानगढ़ रेफर किया गया है। बोलेरो सवार मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। मरने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा गुरुवार सुबह करीब 8 बजे हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में हुआ। रावतसर थानाधिकारी वेदपाल ने बताया- रावतसर थानाक्षेत्र में रावतसर (हनुमानगढ़) से सरदार शहर (चूरू) स्टेट हाईवे पर पर धन्नासर और रावतसर के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ है। घायलों को रावतसर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से एक गंभीर घायल को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल हनुमानगढ़ रेफर किया गया है।


