Gold Silver

बीकानेर संभाग: पिकअप और कार में जबरदस्त भिड़ंत, 4 की माैत

बीकानेर संभाग: पिकअप और कार में जबरदस्त भिड़ंत, 4 की माैत

हनुमानगढ़ में कार और पिकअप में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में घूमने निकले पांच दोस्तों में से चार की मौत हो गई। सभी हरियाणा के हिसार के रहने वाले थे। हादसा शनिवार रात 11 बजे गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के गांव परलीका के पास हुआ। जानकारी के अनुसार कार सवार पांच दोस्त हरियाणा के हिसार से लोक देवता गोगाजी को धोक लगाने गोगामेड़ी आए थे। धोक लगाने के बाद घूमने के लिए निकले थे। इस दौरान नोहर-भादरा मार्ग पर नोहर की तरफ आते समय उनकी ऑल्टो कार और पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार अनिल (30) पुत्र केवलराम, सुरेंद्र (32) पुत्र सुरजीत, कृष्ण (21) पुत्र महेंद्र और राजेश (24) पुत्र लालचंद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सचिन (26) पुत्र कृष्ण घायल हो गया।

Join Whatsapp 26