Gold Silver

हाईवे किनारे में नाले में फंसा चारे से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली, इस वजह से हुआ हादसा

हाईवे किनारे में नाले में फंसा चारे से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली, इस वजह से हुआ हादसा

अनूपगढ़।नेशनल हाईवे नंबर 911 पर गांव पतरोडा में हाईवे किनारे बड़े नाले में पशु चारे से भरा ट्रैक्टर ट्राली फंस गया। नाले की पट्‌टी टूटने से हादसा हुआ, लेकिन गनीमत रही की ट्रैक्टर पलटा नहीं। ऐसे में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। ग्रामीणों ने बताया कि नेशनल हाईवे 911 का निर्माण आज से लगभग 2 साल पहले हुआ था। उसी दौरान नेशनल हाईवे के किनारे बड़े नाले का निर्माण का निर्माण करवाया गया था। जिस समय नाले का निर्माण करवाया जा रहा था उसी समय ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया था कि नाले के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नाले के ऊपर सीमेंट से बनी पट्टियां रखी गई थी और पट्टियां काफी निम्न और घटिया क्वालिटी की है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इससे प्रशासन को भी अवगत करवाया गया है, मगर प्रशासन के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Join Whatsapp 26