पिकअप ने कार को मारी टक्कर, सैनिक की मौत

पिकअप ने कार को मारी टक्कर, सैनिक की मौत

पिकअप ने कार को मारी टक्कर, सैनिक की मौत

सादुलपुर। एक पिकअप ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार फौजी की मौत हो गई। हादसा सादुलपुर नजदीक डोकवा गांव के पास NH-52 पर हुआ है। इस मामले में राजगढ़ थाने में केस दर्ज करवा दिया गया है। राजगढ़ थानाधिकारी सुभाष चन्द्र ने बताया- विकास कुमार (31) पुत्र जयसिंह जाट ने बताया कि बताया है कि उसकी मौसी का लड़का गजेसिंह पुत्र रतनसिंह जाट निवासी आछापुर भारतीय सेना में कार्यरत था, जो यहां छुट्टी आया हुआ था। गजे सिंह कार को लेकर राजगढ से रतनपुरा छुछुक प्रोग्राम के लिये गया था। जैसे ही वह समय करीब 6 बजे शाम को डोकवा से आगे निकला तो सामने से आ रही एक पिकअप के ड्राइवर ने गजे सिंह की गाड़ी के टक्कर मार दी। इस टक्कर से कार दूसरी साइड जाकर गिर गई। दुर्घटना में गजे सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |