
जयपुर-बीकानेर हाइवे पर कार-बोलेरो की टक्कर में 7 की मौत





जयपुर-बीकानेर हाइवे पर कार-बोलेरो की टक्कर में 7 की मौत
सीकर। लक्ष्मणगढ़ इलाके में रविवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ। अर्टिगा गाड़ी डिवाइडर को पार करके सड़क के दूसरी तरफ चल रही बोलेरो कार से जा भिड़ी। हादसे में दोनों गाडि़यों के ड्राइवरों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि इलाज के लिए सीकर ले जाते समय एक महिला की रास्ते में मौत हो गई। वहीं, देर रात एक महिला की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा जिले के लक्ष्मणगढ़ से निकल रहे जयपुर-बीकानेर (NH-52) हाईवे पर रविवार शाम करीब 4:50 बजे हुआ। इस दौरान गाड़ियां पूरी तरह से चकनाचूर हो गई थी और उनमें शव बुरी तरह से फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सूचना पर लक्ष्मणगढ़ डीएसपी धर्माराम मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |