Gold Silver

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: यहां डामर से भरे ट्रेलर में घुसी 52 बच्चों से भरी बस

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: यहां डामर से भरे ट्रेलर में घुसी 52 बच्चों से भरी बस

पाली। जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पालड़ी जोड़ के समीप 52 बच्चों से भरी एक निजी बस हाईवे पर बिच राह खड़े डामर से भरे ट्रेलर से टकराई गई। हादसे में बस चालक-खलासी सहित तीन शिक्षक एवं 12 बच्चे घायल हो गए। जिन्हे शिवगंज अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह खिलालू महेसाना गुजरात से एक निजी बस 52 बच्चों को बिठाकर शिकारपुर की ओर जा रही थी। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पालड़ी जोड़ के समीप हाईवे के बिच खड़े डामर से भरे ट्रेलर से बस टकरा गई। हादसे में बस में सवार चालक, खलासी व तीन शिक्षक सहित 12 बच्चे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज एवं सुमेरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को शिवगंज अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्साकों ने उनका उपचार किया। हादसे के दौरान नेशनल हाईवे पूर्ण रूप से बाधित हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर शिवगंज व सुमेरपुर उपखंड के आला अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Join Whatsapp 26