भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

श्रीगंगानगर। निकटवर्ती हनुमानगढ़ जिले के संगरिया डबवाली रोड पर सोमवार को कार पेड़ से टकरा जाने से श्रीगंगानगर निवासी चार लोगों सहित छह लोगों की मौत हो गई । इनमें पांच एक ही परिवार के हैं और छठा मृतक गांव 18 जीजी निवासी कार ड्राइवर था । सभी लोग हिसार में परिवार में हुई एक मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान संगरिया-डछबवाली रोड पर अचानक सामने आई नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराई और हादसा हो गया। मृतक बनवारी लाल प्रजापत श्रीगंगानगर की रामदेव कॉलोनी का रहने वाला था। उसके ससुर पृथ्वीसिंह की हिसार में मौत हो गई थी। परिवार को सूचना मिली तो बनवारीलाल, उसकी पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दर्शना देवी, बनवारीलाल के छोटे भाई की पत्नी चंद्रकला, हनुमानगढ़ के सुरेशियाके रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी कृष्णलाल और उसकी पत्नी सुनीता देवी गांव 18 जीजी के रहने वाले कार ड्राइवर सुभाषचंद्र बिश्नोई के साथ हिसार रवाना हुए। हुनमानगढ़ जिले में संगरिया डबवाली रोड पर गांव शेरगढ़ के पास अचानक उनकी कार के आगे एक नीलगाय आ गई। कार चालक सुभाष ने नीलगाय को बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार पूरी तरह से पिचक गई। आसपास के लोगों ने उन्हें संभाला। मौके पर बनवारी लाल घायल हालत में था। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते उसने भी दम तोड़ दिया। शेष पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। डबवाली शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव सरकारी अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |