एनएच-62 पर भिड़े तीन वाहन, धुंध की वजह से हुआ हादसा

एनएच-62 पर भिड़े तीन वाहन, धुंध की वजह से हुआ हादसा

एनएच-62 पर भिड़े तीन वाहन, धुंध की वजह से हुआ हादसा

सूरतगढ़-श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे संख्या 62 पर मानकसर चौक के समीप एक के बाद एक तीन वाहनों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो वाहनों के चालक घायल हो गए जबकि एक बाल-बाल बच गया। सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस और हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने घायलों को राजकीय चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया। वहीं हादसे के बाद करीब 3 घण्टे तक हाइवे भी जाम होकर रह गया। जिस कारण वाहनों की कतार लग गई।
जानकारी के अनुसार धुंध के चलते मानकसर चौक के समीप घग्घर नदी पुल के पास जम्मू से सूरतगढ़ की ओर आ रहे ट्रक के चालक को धुंध की वजह से आगे चल रहा ट्रैक्टर ट्राली दिखाई नही दिया और उसमें टक्कर मार दी। इससे नरमा से भरी ट्राली खेतों की ओर पलट गई। हादसे के बाद बेकाबू हुआ ट्रक बीकानेर से ग्रिट लेकर श्रीगंगानगर की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गया। एक के बाद एक भिड़े तीन वाहनों के चलते हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर हाईवे और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने लोगों की मदद से करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद ग्रिट लदे ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला। साथ ही दूसरे ट्रक के चालक को भी एम्बुलेंस 108 से ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। गनीमत रही कि हादसे में 3 एसएचपीडी निवासी ट्रैक्टर चालक बाल- बाल बच गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |