Gold Silver

कार की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, टोल की एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल

कार की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, टोल की एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल

चूरू। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर घायल हो गए। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने ढाढर टोल बूथ की एंबुलेंस से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। हादसा सदर थाना क्षेत्र में एनएच 52 पर गांव ढाढर के पास हुआ। अस्पताल में त्यावली रामगढ़ निवासी योगेश कुमार (25) ने बताया कि अपने चाचा जितेन्द्र (30) के साथ बाइक पर किसी काम से राजगढ़ गया था। वापस आते समय रात हो गई। इसी दौरान एनएच 52 पर गांव ढाढर के पास सामने से आई एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जितेन्द्र के पैर और हाथ में गंभीर चोट आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना ढाढर टोल बूथ पर दी। सूचना पर टोल बूथ की एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों घायलों का इलाज जारी है।

Join Whatsapp 26