
सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई पुलिसकर्मियों की गाड़ी, 5 की मौत





सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई पुलिसकर्मियों की गाड़ी, 5 की मौत
चूरू। वीआईपी ड्यूटी के लिए झुंझुनूं जा रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में 5 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। हादसा चूरू जिले के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में हुआ। जानकारी के अनुसार नागौर के खींवसर थाने के 7 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पीएम मोदी की झुंझुनूं में होने वाली सभा में लगी थी। सभी लोग जायलो गाड़ी में झुंझुनूं जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे 58 पर सुजानगढ़ सदर थाने की काणुता चौकी के पास उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में 5 जवानों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए।


