
बीकानेर-आगरा हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा, हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई बस, ड्राइवर- कंडक्टर सहित तीन की मौत



बीकानेर-आगरा हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा, हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई बस, ड्राइवर- कंडक्टर सहित तीन की मौत
जयपुर। भरतपुर जिले में मंगलवार रात को दर्दनाक हादसा हुआ। बीकानेर-आगरा हाइवे पर भरतपुर जिले के बरसो गांव के पास खड़े एक खराब ट्रक में स्लीपर कोच बस जा टकराई। हादसे में बस के चालक, परिचालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई। साथ ही बस में सवार एक आईएएस समेत 24 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार देर रात करीब 2 बजे की है। जयपुर की तरफ से एक स्लीपर कोच बस झांसी जा रही थी। बस भरतपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर बरसो गांव के पास हाइवे पर खड़े एक खराब ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना में झुंझुनू निवासी चालक कमलेश (40), परिचालक बृजेंद्र (40) की मौके पर मौत हो गई। वहीं बस में सवार ग्वालियर निवासी बंटी (22) की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

