
टेम्पो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मार्बल ठेकेदार था मृतक







टेम्पो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मार्बल ठेकेदार था मृतक
हनुमानगढ़। नोहर में अनाज मंडी के पास गुरुवार शाम को टेम्पो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मार्बल ठेकेदार की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर नोहर थाना पुलिस ने टेम्पो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला अस्पताल चौकी के कॉन्स्टेबल अनिल गोदारा ने बताया कि गुरुवार शाम नोहर में अनाज मंडी के पास टेंपो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक रामावतार शर्मा (30) पुत्र प्रकाश चन्द निवासी गांव अरोदा, बयाना जिला भरतपुर गंभीर घायल हो गया। घायल युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने नोहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में घायल युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को जिला अस्पताल के मॉर्चरी में रखवाया और युवक के परिजनों को सूचना दी। शुक्रवार दोपहर को परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। नोहर पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


