Gold Silver

कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत, खाजूवाला में खेत संभालने जा रहे थे

कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत, खाजूवाला में खेत संभालने जा रहे थे

चूरू। जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में गांव बुचावास के पास कार की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। होटल पर खड़े व्यक्ति से सूचना मिलने पर भालेरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस से पति-पत्नी के शवों को तारानगर पीएचसी में रखवाया। हादसे की सूचना मिलने पर दंपति के परिजन तारानगर अस्पताल पहुंचे। भालेरी थानाधिकारी देवीसहाय ने बताया कि राजगढ़ तहसील के गावं न्यांगल छोटी निवासी 40 वर्षीय वीर सिंह नायक का बीकानेर के खाजूवाला में खेत है। जिसको संभालने के लिए अपनी पत्नी 38 वर्षीय मुकेश देवी के साथ बाइक पर खाजूवाला जा रहा था। गांव बुचावास से निकलते ही सामने से आ रही सफेद रंग की कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वीर सिंह व उसकी पत्नी मुकेश देवी की मौत हो गई।

Join Whatsapp 26