
पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, दो की मौत






पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, दो की मौत
हनुमानगढ़/रावतसर। मेगा हाइवे सरदारशहर रोड पर गांव बरमसर के पास शनिवार को दो श्रद्धालु सडक़ हादसे के शिकार हो गए। सालासर पैदल जा रहे चार यात्रियों को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक व घायल श्रद्धालु हरियाणा के ऐलनाबाद क्षेत्र के निवासी हैं। श्रद्धालुओं को कुचलता हुआ ट्रक आगे चल रहे डम्पर से टकरा कर पलट गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय राजकीय अस्पताल से जिला अस्पताल हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार प्रहलाद (45) पुत्र हरफूल जाट, मनोज (38) पुत्र हरफूल जाट, मनजीत पुत्र रामदयाल तथा विक्रम सिंह पुत्र रामकुमार सभी निवासी गांव नीमला, ऐलनाबाद हरियाणा अपने गांव से सालासर पैदल धोक लगाने जा रहे थे। वे शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जब गांव बरमसर के पास पहुंचे तो पीछे से आया ट्रक उनको कुचलता हुआ आगे चल रहे डम्पर से टकरा कर पलट गया। हादसे में पैदल यात्री प्रहलाद की मौके पर मौत हो गई। जबकि मनोज, मनजीत व विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको आसपास के लोगों ने संभाला तथा पुलिस की मदद से स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान मनोज ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सडक़ से हटाकर यातायात सुचारू कराया।


