किसे पता था कि ये आखिरी सेल्फी होगी… बीकानेर में महिलाओं ने खिंचवाई थी ग्रुप फोटो; अपनों के शव देख परिजन बेसुध

किसे पता था कि ये आखिरी सेल्फी होगी… बीकानेर में महिलाओं ने खिंचवाई थी ग्रुप फोटो; अपनों के शव देख परिजन बेसुध

किसे पता था कि ये आखिरी सेल्फी होगी… बीकानेर में महिलाओं ने खिंचवाई थी ग्रुप फोटो; अपनों के शव देख परिजन बेसुध

जोधपुर। राजस्थान के फलोदी जिले में भारतमाला हाईवे पर हनुमान सागर के पास रविवार शाम सात बजे खड़े ट्रेलर में मिनी बस के घुसने से 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, 2 महिलाएं गंभीर घायल हैं। सभी लोग सूरसागर के नैनची बाग क्षेत्र के रहने वाले और आपस में पड़ोसी थे। ये सभी बीकानेर जिले के कोलायत से लौट रहे थे, तभी मतोड़ा में भारतमाला हाईवे पर हनुमान सागर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। मरने वालों में 4 बच्चे, ड्राइवर और 10 महिलाएं शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक सूरसागर के नैनची बाग निवासी 12 महिलाएं व चार बच्चे देवउठनी एकादशी पर बीकानेर जिले में कोलायत के कपिल मुनि आश्रम के तालाब में कार्तिक स्नान करने गए थे। जहां पर सभी महिलाओं ने ग्रुप फोटो भी खिंचवाई थी।

लेकिन, किसे पता था कि उनकी ये आखिरी सेल्फी होगी। तुलसी एकादशी की रात सूरसागर नैनची बाग में दीपों से सजे आंगन में आई बस हादसे की खबर ने पूरे मोहल्ले को भी अंधकार में डूबो दिया। हादसे से पहले सभी महिलाओं ने हंसी-खुशी के माहौल में फोटो खिंचवाए। ओसियां में सच्चियाय माता मंदिर के दर्शन किए और सभी मिनी टूरिस्ट बस में सवार होकर कोलायत के लिए निकले। देवउठनी एकादशी पर स्नान करने के बाद रविवार दोपहर में जोधपुर के लिए रवाना हुए थे। हादसे के बाद मौके पर लोगों को भीड़ जमा हो गई। टेम्पो ट्रेवलर में फंसे घायलों और शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों की मदद करते हुए भी लोगों की आंखों से आंसू बह रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहली बार इस जगह पर इतना बड़ा हादसा देखा है। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जो अपनों की लाशें देखकर बेसुध हो गए। हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |