
पूर्व सीएम अशोक गहलोत के भतीजे के बेटे की दर्दनाक मौत, दोस्त के जन्मदिन पर लेने जा रहे थे केक





पूर्व सीएम अशोक गहलोत के भतीजे के बेटे की दर्दनाक मौत, दोस्त के जन्मदिन पर लेने जा रहे थे केक
राजस्थान के जैसलमेर-सम मार्ग पर इंदिरा इंडोर स्टेडियम के सामने सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक रुद्रवीरसिंह गहलोत की मौत हो गई, जबकि उसके चार दोस्त घायल हो गए। हादसा शनिवार आधी रात करीब 11.30 बजे तब हुआ, जब पांच युवक दामोदरा के पास स्थित रिसोर्ट में दोस्त की बर्थडे पार्टी के लिए केक लेने जैसलमेर आ रहे थे। तेज रफ्तार कार गोलाई पर नियंत्रण खो बैठी और पलटी खा गई। हादसे में कार चला रहा रुद्रवीरसिंह बाहर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट आई। अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। रुद्रवीर, अजय गहलोत का पुत्र था और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिश्ते में भतीजे का बेटा था। हादसे में गंभीर घायल कुणालसिंह को जोधपुर रेफर किया गया, जबकि अन्य दो घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।


