
राजस्थान से बड़ी खबर, मायरा भरने जा रहे परिवार की गाड़ी खाई में गिरी, 2 सगे भाइयों सहित 5 की दर्दनाक मौत






राजस्थान से बड़ी खबर, मायरा भरने जा रहे परिवार की गाड़ी खाई में गिरी, 2 सगे भाइयों सहित 5 की दर्दनाक मौत
राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। थानेटा गांव के पास एक शादी समारोह में मायरा लेकर जा रही पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार कई लोग खून से लथपथ हालत में मिले। इस दुर्घटना में धर्मा उर्फ धर्मेन्द्रसिंह पुत्र हेमसिंह रावत 14 वर्ष, चाबी उर्फ युवराज पुत्र लेरूसिंह उम्र 13 वर्ष, ओडा पुत्र लेरूसिंह रावत 14 वर्ष हरदेव पुत्र राजूसिंह रावत 13 वर्ष, नेमसिंह पुत्र पन्नासिंह रावत 32 वर्ष सभी निवासी बोरीमादा सिरयारी पाली की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। इस भीषण दुर्घटना की जानकारी लगने के बाद हर कोई स्तब्ध नजर आया। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मची हुई थी। खाई में गिरने से हुई मौत में दो सगे भाई भी शामिल हैं। ऐसे में परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इसमें मरने वाले चाबी उर्फ युवराज और ओडा पुत्र लेरूसिंह रावत दोनों सगे भाई थे।


