
जयपुर रोड पर कार ने मारी बाइक को टक्कर, घायलों को करवाया अस्पताल में भर्ती






जयपुर रोड पर कार ने मारी बाइक को टक्कर, घायलों को करवाया अस्पताल में भर्ती
चूरू। सदर थाना क्षेत्र में जयपुर रोड पर एक होटल के सामने कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार पांच वर्षीय मासूम सहित तीन जने घायल हो गए। घायलों को राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष के पुत्र हसन रियाज चिश्ती ने अपनी गाड़ी से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों का इलाज शुरू किया। घटना की सूचना के बाद अस्पताल चौकी से आए कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा ने मामले की जानकारी जुटाई, जिसमें सामने आया कि चूरू के चांदनी चौक निवासी मनोज सैनी बाइक पर अपनी बहन मनीषा और 5 वर्षीय बेटी हया के साथ पारिवारिक कार्य से रामगढ़ गया था। तीनों जब रामगढ़ से बाइक पर अपने घर लौट रहे थे तभी जयपुर रोड पर चूरू की तरफ से एक लहराती हुई कार आई और उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर सवार तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इसी दौरान होटल में हुई मीटिंग से बाहर आई राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज के पुत्र हसन चिश्ती ने तीनों घायलों को अपनी कार में बैठाया, जिनको घायल हालत में डीबी अस्पताल पहुंचाया।


