
बीकानेर/ रानी बाजार में सड़क हादसा, मौके पर पहुंची पुलिस





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। कुछ देर पहले बागीनाड़ा हनुमान मंदिर से आगे रानी बाज़ार रोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।स्कूटी नंबर आरजे 07 एस एस 2824 पिकअप नंबर आरजे 50 जीए 0978 में जा घुसी। भिड़ंत में स्कूली चालक घायल हुआ। वहीं स्कूटी पर पीछे बैठा युवक बाल बाल बच गया।सूचना पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाने के एएसआई महावीर प्रसाद ने बताया कि घायल का नाम पता अस्पताल जाने पर ही पता चलेगा। वहीं असहाय सेवा संस्थान के अनुसार घायल की पहचान रामपुरा मैन रोड़ निवासी निर्मल पटवा पुत्र प्रह्लाद बताई जा रही है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |