बीकानेर: इस हाइवे पर ट्रक में घुसी कार, घायल युवकों के टूटे जबड़े

बीकानेर: इस हाइवे पर ट्रक में घुसी कार, घायल युवकों के टूटे जबड़े

बीकानेर: इस हाइवे पर ट्रक में घुसी कार, घायल युवकों के टूटे जबड़े
बीकानेर। बीकानेर के लूणकरनसर में नेशनल हाइवे पर सोमवार की रात सड़क हादसे में तीन जने गंभीर घायल हो गए। तीनों के जबड़े बुरी तरह क्षतिग्रस्त हाे गए हैं। इन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया है। हादसा देर रात हुआ है। नेशनल हाइवे हरियासर गांव से चार किलोमीटर आगे मलकीसर गांव की ओर ये एक्सीडेंट हुआ। तेज स्पीड से आ रही एक कार आगे चल रहे ट्रक के पीछे से अंदर जा घुसी। कार में सवार तीन जनों को गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी मिलते ही टाइगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह की टीम वहां पहुंच गई। रात करीब 9.15 बजे हादसे में घायलों को तुरंत लूणकरनसर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। घायलों में एक अनूपगढ़, दूसरा अरजनसर और तीसरा छत्तरगढ़ का है। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। तीनों के जबड़े पर गंभीर चोट आई है। घायलों में अनूपगढ़ के 465 आरडी के मुकेश पुत्र श्रवणदास ब्राह्मण उम्र 26 साल, अरजनसर के लक्ष्मीनारायण पुत्र किशनलाल ब्राह्मण उम्र 30 साल और छत्तरगढ़ के सबीर खान पुत्र रफीक खान उम्र 30 साल है। कार सबीर चला रहा था। लूणकरनसर के नेशनल हाइवे पर कई बार सड़क हादसे होते हैं और घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर करना पड़ता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |