
बीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत






बीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बीकानेर। सड़क हादसे में युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा लूणकरणसर से सूरतगढ़ की और जाने वाली सड़क पर करीब सात किलोमीटर की दूरी पर रामनगरी के पास हुआ। नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद बोलेरो चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को लूणकरणसर की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पायी है।


