[t4b-ticker]

बीकानेर: अनियंत्रित होकर डिवाईडर पर चढ़ी गाड़ी, युवक की मौत

बीकानेर: अनियंत्रित होकर डिवाईडर पर चढ़ी गाड़ी, युवक की मौत

बीकानेर। कैंटर के अचानक अनियंत्रित होकर डिवाईडर पर चढ़ जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में महाजन पुलिस थाने में गुजरात के रहने वाले वाघसंगजी ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना जेतपुर टोलनाके के पास भारतमाला रोड़ का है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने मित्र परबत जी गेनाजी पुत्र श्रीगेनाजी के साथ केंटर में जा रहा था। इसी दौरान अचानक केंटर अनिंयत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गया। जिसके चलते उसके मित्र की मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp