
बीकानेर: तेज रफ्तार गाड़ी ऊंटगाड़े से टकराई, स्पीड इतनी तेज की हवा में उछल गई





बीकानेर: तेज रफ्तार गाड़ी ऊंटगाड़े से टकराई, स्पीड इतनी तेज की हवा में उछल गई
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार सुबह स्टेट हाईवे पर एक हादसे में क्रेटा गाड़ी एवं चारे से भरी ऊंटगाड़ी में टक्कर हो गई। टक्कर के समय कार की स्पीड तेज होने से कार हवा में उछल गई एवं तीन पलटे खाई। घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है एवं कार के एयरबैग खुलने से उसमें सवार ड्राईवर की जान बच गई। मौके पर चारे से भरी झाल बिखर गई एवं गाड़ा भी टूट गया व ऊंट के भी चोटें आई है। मौके पर पहुंची एम्बुलैंस द्वारा कार में सवार घायल देवीलाल व हरिशंकर को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आया गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र है एवं पुलिस भी पहुंच चुकी है। दोनो को हल्की चोटें आई है एवं एयर बैग खुलने से बड़ा हादसा होने टल गया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



