
बीकानेर में इस जगह दो बाइकों की भिड़ंत, दो जनों की मौत






बीकानेर। सुरधना और कोटड़ी के बीच शनिवार को दो बाइक आपस में भिड़ गई जिससे दो जनों की मौत हो गई। मृतक टीकूराम कुम्हार और मेघराज मेघवाल दोनों सुरधना निवासी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेघराज मेघवाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि घायल टीकूराम को पीबीएम अस्पताल लाए जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी भी मौत हो गई। टीकूराम के भाई राजूराम मंगलाव ने बताया कि उसका भाई बीकानेर से सुरधना आ रहा था रास्ते में बाइक की भिड़ंत हो गई।


