Gold Silver

बीकानेर: सड़क हादसे में दो घायल, बीकानेर रेफर, अंधेरे की वजह से हुआ हादसा

बीकानेर: सड़क हादसे में दो घायल, बीकानेर रेफर, अंधेरे की वजह से हुआ हादसा

बीकानेर। गुरुवार देर शाम सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें नोखा की बागडी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार माडिया सोमलसर रोड़ पर एक बाइक और साइकिल सवार की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में सोमलसर निवासी हुकमाराम मेघवाल साइकिल पर सवार था और घटटू निवासी मनीराम बिश्नोई बाइक पर सवार थे। दोनों गम्भीर घायल हो गए। मौके पर गस्त के लिए निकले थानाधिकारी आदित्य काकड़े ने घायलों को एक निजी वाहन से नोखा की बागडी अस्पताल भेजा। जहां प्राथमिक उपचार कर दोनों को बीकानेर रेफर कर दिया। सूचना मिलने नोखा पुलिस और घायलों के परिजन बागडी अस्पताल पहुंचे। सोमलसर निवासी घायल हुकमाराम मेघवाल नोखा में मजदूरी करने आया था। जो शाम को मजदूरी करके वापस अपने गांव लौट था। वहीं घट्टू निवासी मुनिराम बिश्नोई भी सोमलसर के पास स्थित अणखीसर में अपने खेत जा रहे थे। अंधेरे की वजह से साइकिल दिखाई नही देने पर टक्कर हो गई।

Join Whatsapp 26