Gold Silver

बीकानेर: ट्रक और कार की भिडंत,आमने-सामने भिड़े दोनों वाहनों में कार चालक की दर्दनाक मौत

बीकानेर: ट्रक और कार की भिडंत,आमने-सामने भिड़े दोनों वाहनों में कार चालक की दर्दनाक मौत

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार देर रात करीब दो बजे ट्रक और कार के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक बीकानेर निवासी राजेंद्र सिंह है, जिसका शव अब श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में रखा गया है। हादसे में राजेंद्र सिंह के सिर और मुंह पर गंभीर चोट लगी थी। मंगलवार देर रात राजेंद्र सिंह बीकानेर से जयपुर की ओर जा रहे थे। श्रीडूंगरगढ़ से आगे लखासर टोल नाके के पास रामसर फांटे पर सामने से आ रहे ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। चालक राजेंद्र सिंह भी इसमें फंस गया। उसके सिर और मुंह पर सबसे ज्यादा चोटे आई। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। राहगीरों ने इस हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी। श्रीडूंगरगढ़ के कई युवक भी मौके पर पहुंच और शव को बाहर निकाला। लखासर टोल प्लाजा से क्रेन, एम्बुलेंस व पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

Join Whatsapp 26