Gold Silver

बीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत

बीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत
बीकानेर। नाल थाना इलाके में बुधवार को अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे सवार गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार देररात को नेशनल हाईवे संख्या 11 पर गांधी प्याऊ स्थित बालाजी होटल के पास अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी सवार कई फीट दूर जा गिरा। युवक की पहचान उदासर निवासी जितेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। वह मूलत: बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में उदासर में रहता था। हादसे की सूचना मिलने पर नाल थाना पुलिस के हवलदार श्रवणराम बिश्नोई मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। घायल युवक को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Join Whatsapp 26