[t4b-ticker]

बीकानेर: इस जगह बाइक ऊंटगाड़े से टकराई, हादसे में युवक की मौत

बीकानेर: इस जगह बाइक ऊंटगाड़े से टकराई, हादसे में युवक की मौत

बीकानेर। बम्बलू हाल पता खारा निवासी बजरंग व उसका दोस्त गुरुवार रात को जयमलसर शादी समारोह में जा रहे थे। रास्ते में बाइक आगे चल रहे ऊंटगाड़े से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने पर बजरंग को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे को भर्ती किया गया है।

Join Whatsapp