बीकानेर: देर रात हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में दो की मौत

बीकानेर: देर रात हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में दो की मौत

बीकानेर: देर रात हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में दो की मौत

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाइवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों ट्रकों के चालकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रात करीब सवा दो बजे नेशनल हाइवे पर जोधासर के पास हुआ। एक ड्राइवर तो जोधासर से ही अपना ट्रक लेकर निकला था और घर से कुछ दूरी पर ट्रक से जा भिड़ा। पुलिस के अनुसार देर रात करीब सवा दो बजे जोधासर के पास नेशनल हाइवे पर ट्रकों में जबर्दस्त टक्कर हुई। तेज धमाका सुनकर ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। रास्ते से निकल रहे लोगों ने भी अपने वाहन रोककर घायलों को निकालना चाहा लेकिन दोनों ट्रकों के केबिन एक-दूसरे के अंदर घुस गए थे। इससे ट्रक ड्राइवरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इनके शव निकालने में ही पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों शव क्षति विक्षत हो चुके हैं। जोधासर का 25 वर्षीय युवक गंगासिंह पुत्र प्रताप सिंह राजवी ट्रक लेकर घर पहुंच रहा था कि कुछ दूरी पर ही सामने से आ रहे ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। गांव से कुछ दूरी पर ही ये हादसा हुआ है। गंगा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी महज छह महीने की एक बच्ची है और कुछ साल पहले ही विवाह हुआ था। दूसरा मृतक परसनेऊ निवासी शेराराम पुत्र प्रभुराम है। उसकी भी घटनास्थल पर मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |