
बीकानेर: कार और ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत, 9 घायल






बीकानेर: कार और ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत, 9 घायल
बीकानेर। आज सुबह नोखा के माडिया गांव के पास एक कार और ऑटो में जबरदस्त चक्कर होने से ऑटो सवार 9 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार सभी लोग मजदूर है जो सोमलसर ओर माडिया गांव से नोखा मजदूरी करने आ रहे थे। हादसे में घायल सभी लोगों को अन्य वाहनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया एक बार अफरातफरी मच गई और भारी भीड़ जमा हो गयी। हादसे में पांच गंभीर रूप से घायल लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल बीकानेर रैफर किया गया है, वही चार अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार के छूट्टी दे दी गई है।


