बीकानेर: ऊंटगाड़े को वैन ने मारी टक्कर, गाड़ा चालक की मौत

बीकानेर: ऊंटगाड़े को वैन ने मारी टक्कर, गाड़ा चालक की मौत

बीकानेर: ऊंटगाड़े को वैन ने मारी टक्कर, गाड़ा चालक की मौत

लूणकरनसर से संवाददाता लोकेश बोहरा। यहां सरदारशहर-लूणकरनसर स्टेट हाइवे पर रविवार रात को एक ऊंटगाड़े व वैन में हुई जबरदस्त भिड़न्त में गाड़ा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में वैन के चालक समेत पांच जने घायल हो गए। कालू थाने के एएसआई रामनिवास ने बताया कि कालू निवासी अजय (26) पुत्र खींयाराम जाट रविवार रात करीब आठ बजे गांव से अपने खेत में ऊंटगाड़े पर पानी की टंकी लेकर जा रहा था। इस दौरान कालू से करीब तीन किलोमीटर दूर लूणकरनसर की तरफ पीछे से आ रही वैन ने टक्कर मार दी। इसमें गाड़ा चालक अजय की मौत हो गई। वैन चालक लूणकरनसर के जोगियासन बस्ती निवासी सोमनाथ पुत्र रामनाथ गंभीर घायल हो गया। इसके साथ वैन में सवार लिखमीसर उतराधा निवासी लूणकरनसर के मनोज मेघवाल, राकेश, पूजा व इन्द्रा के मामूली चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लूणकरनसर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें सोमनाथ को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में ऊंटगाड़ा चकनाचूर हो गया। वैन के भी आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने शव को लूणकरनसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |