बीकानेर: कार-बाइक की टक्कर में दो घायल, इस जगह हुआ हादसा

बीकानेर: कार-बाइक की टक्कर में दो घायल, इस जगह हुआ हादसा

बीकानेर: कार-बाइक की टक्कर में दो घायल, इस जगह हुआ हादसा

बीकानेर। कार को तेजगति व लापरवाही से चलाकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए जोरावरपुरा निवासी गौरीशंकर सोनी ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। गौरीशंकर सोनी ने बताया कि कि 8 दिसंबर को उसके चाचा का लड़का व उसके साथ कक्कू निवासी मिश्रीलाल ब्राहम्ण हाल निवासी नोखा मोटर साइकल से कक्कू से नोखा आ रहे थे। उसके चाचा का लड़का धूड़ाराम और मिश्रीलाल दोनों अपनी मोटर साइकल से उसके आगे-आगे चल रहे थे। वो और उसकी मोटरसाइ​िकल से थोडा पीछे-पीछे चल रहा था जब वो खारा चौराहे के पास पहुंचे तो बाइपास रोड से एक सिफ्ट कार तेज गति से आई व धुडाराम, मिश्रीलाल के अपनी साइड में चलती मोटर साइकल के टक्कर मार दी, जिसे दोनों उछल कर सडक पर गिरे। उसने दोनों को संभाला फिर एम्बुलेंस को फोन कर बुलाई व दोनों को बागड़ी अस्पताल नोखा लेकर आए। दोनों के ज्यादा चोटें होने के कारण बीकानेर ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया। यहां पर दोनों के गंभीर चोंटें आई हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |