
बीकानेर: अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, तीनों घायलों को किया बीकानेर रेफर






बीकानेर: अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, तीनों घायलों को किया बीकानेर रेफर
बीकानेर। लूणकरणसर कस्बे से 6 किलोमीटर दूर एनएच 62 पर एक होटल के सामने मोटरसाइकिल की ट्रक से भिड़ंत होने से बाइक सवार एक बच्ची सहित दंपति घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक एक होटल से सड़क की तरफ आ रहा था। उसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घूसी। हादसे में 45 वर्षीय मनोज, 40 वर्षीय अंजू और बच्ची शिवानी घायल हो गई। घायलों को लूणकरणसर में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया।


