
बीकानेर: अचानक ब्रेक लगाने से हाईवे पर भिड़े दो ट्रक, एक की मौत






बीकानेर। हाईवे पर तेज गति से चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से दूर्घटना होने का मामला सामने आया है। इस दूर्घटना में एक व्यक्ति घायल व एक की मौत हो गई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोखा बाईपास पर आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गई। ट्रक की टक्कर के कारण पीछे से आ रहे ट्रक के चालक को चोटें आईं वहीं खलासी के गंभीर घायल होने से उसकी मौत हो गई।


