
बीकानेर: बोलेरो की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत





बीकानेर: बोलेरो की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में सप्ताहभर पहले हुए सड़क हादसे में घायल युवक की जयपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक के चाचा ने अब गंगाशहर थाने में बोलेरो गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उदयरामसर निवासी शुभम यादव अपनी मोटर साइकिल पर 28 अक्टूबर को जा रहा था। सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर स्थिति में उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां से जयपुर के अस्पताल रैफर कर दिया गया। परिजनों ने उसे बाद में दूसरी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान वहां शुभम की मौत हो गई। उसके चाचा जैसराज सिंह यादव ने अब गंगाशहर थाने में बोलेरो चालक के खिलाफ एफआईआर करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। घ्ज्ञटना के बाद पुलिस ने भी मौका मुआयना किया था। जैसराज ने पुलिस को बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि शुभम उछलकर दूर जा गिरा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। उसे तुरंत इलाज भी दिया गया लेकिन चोट गंभीर हाेने के कारण उसकी मौत हो गई।


