बीकानेर: सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत
बीकानेर: सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत
बीकानेर। सूडसर में ट्रैक्टर की टक्कर से घायल मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। इस पर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का आरोप लगाते हुए मृतक के चाचा ने सेरूणा थाने में मामला दर्ज करवाया है। हैड कांस्टेबल महेश कुमार ने बताया कि जाखासर निवासी छगनाराम पुत्र बुधाराम मेघवाल ने इसी गांव के सुखराम पुत्र उदाराम जाट के खिलाफ आरोप लगाया कि गत 13 अक्टूबर को बापेऊ से जाखासर रोड की ओर शाम 4 बजे आरोपी ने अपने ट्रैक्टर को गफलत व लापरवाही से चलाकर मोटरसाइकिल से जाखासर आ रहे उसके भतीजे जेठाराम पुत्र चैनाराम को टक्कर मार दी, जिससे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।