
बीकानेर: चालक को आई झपकी, कार पलटने से पांच लोग घायल



बीकानेर: चालक को आई झपकी, कार पलटने से पांच लोग घायल
बीकानेर। लूणकरनसर के राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर हंसेरां गांव के समीप सोमवार शाम को एक कार अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। हादसे में कार में सवार पांच जने घायल हो गए। इनमें से घायल दो महिलाओं को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। हादसा संभवतया चालक को नींद की झपकी आने हुआ। लूणकरनसर थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया कि सूरतगढ़ के राजियासर थाना क्षेत्र के ग्राम बीरमाना निवासी लोग कार में सवार होकर विद्या देवी पत्नी लक्ष्मणराम को बीकानेर चिकित्सक को दिखाने गए थे। शाम करीब 4.30 बजे बीकानेर से अपने गांव की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान राजमार्ग-62 पर हंसेरां के समीप चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। हादसे में कार में सवार विद्या देवी (60) पत्नी लक्ष्मणराम कुम्हार, राधा देवी (35) श्योप्रकाश कुम्हार, कालूराम (40) पुत्र रामचन्द्र कुम्हार, चानणराम (40) पुत्र लक्ष्मणराम कुम्हार व कृष्ण (30) पुत्र रेवन्तराम कुम्हार घायल हो गए।

