
बीकानेर: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, इस जगह हुआ हादसा




बीकानेर: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, इस जगह हुआ हादसा
बीकानेर। कार चालक की लापरवाही से 16 वर्षीय बालक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र के अंबासर रोड़ की है। इस सम्बंध में बान्द्रा बास निवासी पप्पुराम ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका बेटा व एक अन्य रिश्तेदार बाइक से अम्बासर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को क्कर मार दी।
जिससे उसका बेटा व रिश्तेदार गिर गया और घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसके बेटे प्रिंस चागरा की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।




