
बीकानेर: बाईपास पर कंटेनर की चपेट में आया युवक, हॉस्पिटल ले जाते समय तोड़ा दम




बीकानेर: बाईपास पर कंटेनर की चपेट में आया युवक, हॉस्पिटल ले जाते समय तोड़ा दम
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के नोखागांव के बाहर स्थित बाईपास के हिंयादेसर फांटे पर शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सड़क किनारे खड़े युवक को तेज रफ्तार कंटेनर ने पिकअप वाहन को बचाने के प्रयास में टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, वार्ड नंबर 4 निवासी राधेश्याम पुत्र जेठाराम ब्राह्मण बाईपास के पास सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान, तेज गति से आ रहे एक कंटेनर के चालक ने सामने चल रही पिकअप को बचाने का प्रयास किया। इस प्रयास में कंटेनर का संतुलन बिगड़ गया और उसने राधेश्याम को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक कंटेनर के नीचे फंस गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद राधेश्याम को कंटेनर के नीचे से बाहर निकाला। उन्हें गंभीर हालत में नोखा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक राधेश्याम का शव जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।




