
बीकानेर: इस जगह दो बोलेरो गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत, घायलों को अस्पताल करवाया भर्ती





बीकानेर: इस जगह दो बोलेरो गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत, घायलों को अस्पताल करवाया भर्ती
बीकानेर। हाइवे पर देर रात दो हादसे हुए जिनमें कुल पांच जने घायल हुए है। लखासर टोल के निकट दो बोलेरो गाड़ी आमने सामने टकराई जिसमें सवार चार जने घायल हुए वहीं एक मोटरसाइकिल गाय से टकराई जिसमें बाइक सवार घायल हुआ व गाय की मौके पर ही मौत हो गई। टोल प्लाजा के निकट रात करीब 11.30 बजे दो बोलेरो गाड़ियां आपस में भिड़ गई। बोलेरो सवार लखासर निवासी 25 वर्षीय छैलूसिंह, 20 वर्षीय धीरजसिंह घायल हुए। एक अन्य बोलेरो में 40 वर्षीय पूर्णमल व 60 वर्षीय रोहताश निवासी मोहबतपुर घायल हो गए। इन चारों को टोल एंबुलेंस में टोल कार्मिकों ने उपजिला अस्पताल पहुंचाया।
जहां नर्सिंग ऑफिसर अमित कुमार सहित स्टाफ ने इन्हें संभाला। चारों को बीकानेर रेफर कर दिया गया। वहीं रात करीब 2 बजे बाइक सवार 30 वर्षीय पंकज पुत्र उपेंद्र निवासी लखासर अचानक गाय सामने आने पर गाय से टकरा कर घायल हो गया। घायल को टोल कार्मिकों ने ही एंबुलेंस में उपजिला अस्पताल पहुंचाया। घायल को ईलाज के बाद बीकानेर भी जांच करवाने की सलाह दी गई। पुलिस को भी हादसों की सूचना दे दी गई व टोल कार्मिकों ने क्रेन की मदद से वाहनों को व मृत गाय को हाइवे से हटाकर रास्ता क्लियर करवाया।

