Gold Silver

पैदल जा रहे दो यात्रियों को पिकअप ने मारी टक्कर, पीबीएम रैफर

पैदल जा रहे दो यात्रियों को पिकअप ने मारी टक्कर, पीबीएम रैफर

बीकानेर। भादवा का महीना चल रहा है। बड़ी संख्या में बाबा के भक्त रामदेवरा जा रहे है। कल लूणकरणसर क्षेत्र में एक भक्त की सड़क हादसे में मौत हो गयी। वहीं देर रात को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक पिकअप ने दो पैदलियों के टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार सरदारशहर के रहने वाले दो युवक बाबा के जा रहे थे। इसी दौरान बेनीसर बस स्टैंड के पास पिकअपन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर एक युवक के सिर में चोट होन के कारण उसे पीबीएम रैफर कर दिया गया।

Join Whatsapp 26