Gold Silver

बीकानेर: हाइवे पर हुआ हादसा, तीन गायों की मौत, कार बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त

बीकानेर: हाइवे पर हुआ हादसा, तीन गायों की मौत, कार बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बीतीरात को फिर एक हादसा हो गया। इस हादसे में किसी इंसान की नहीं बल्कि पशुओं की जान गई है। दरअसल, गुडग़ांव से एक पर्यटकों की कार बीकानेर की तरफ आ रही थी। करीब साढ़े दस बजे के आसपास हाइवे पर कितासर के पास कार गायों से टकरा गई। जिससे तीन गायों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार में एयर बैग खुल जाने से सवार सुरक्षित रहें। इसी तरह एक अन्य हादसे में अज्ञात वाहन ऊंट को टक्कर मार कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायत से मृत गायों को सड़क से किनारे करवाया। ऊंट को भी क्रेन की सहायता से साइड में करवाया।

Join Whatsapp 26