
मूंगफली से भरी ट्रॉली में पीछे से घुसी कार, घायलों को किया बीकानेर रैफर






मूंगफली से भरी ट्रॉली में पीछे से घुसी कार, घायलों को किया बीकानेर रैफर
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ आस पास का हाईवे हर दिन हादसो भरा हाईवे बन रहा है। यहां गुरूवार रात को करीब 9.30-10 बजे मूंगफली से भरी हुई ओवर-साईज की ट्रेक्टर ट्रॉली की झाल में एक कार टकरा गई एवं कार सवार दो जनों को चोटें आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवे पर स्थित 220 केवी जीएसएस पास बीकानेर से श्रीडूंगरगर की और कार आ रही थी एवं ट्रॉली में पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस से घायलों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां से दोनो को बीकानेर रैफर किया गया। दोनो घायलो के हड़डियां टुटने के समाचार है एवं चोटे जानलेवा नहीं बताई जा रही। घायल की पहचान गावं पुदंलसर निवासी रामरतन गोदारा के रूप में हुई है। हादसे के बाद हाईवे पर ट्रेफिक बाधित हो गया था, एवं टोल प्लाजा की क्रेन से पेट्रोलिंग कार्मिकों ने वाहनों को श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचा कर यातायात सुचारू करवाया।


