Gold Silver

बीकानेर: पुलिस लाइन चौराहे के पास साइकिल सवार को ट्रैक्टर ने कुचला

बीकानेर। घर से मजदूरी के लिए निकले व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा शुक्रवार को पुलिस लाइन चौराहे के नजदीक हुआ। सदर पुलिस के अनुसार, रामपुरा बस्ती गली नंबर 14 निवासी रामसिंह (55) पुत्र शंकरलाल देवड़ा शुक्रवार को साइकिल लेकर मजदूरी के लिए निकला था। पुलिस लाइन चौराहे पर गजनेर रोड की तरफ से तेज रफ्तार में आई ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया। ट्रैक्टर उसके ऊपर से गुजर गया। राहगीरों ने उसे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के छोटे भाई श्यामलाल माली की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp 26