
बीकानेर: सुबह-सुबह इस जगह भीषण सड़क हादसे में दो की मौत





बीकानेर: सुबह-सुबह इस जगह भीषण सड़क हादसे में दो की मौत
बीकानेर। शुक्रवार सुबह सुबह एक बड़ी दुर्घटना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हुई है, जिसमें दो जनों की मौके पर मौत हो गई एवं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर गांव कित्तासर से पहले स्थित पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर जयपुर जा रही एक ट्रेवल्स की बस एवं सामने से आ रही एक कार में आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई एवं गाड़ी में सवार दो पुरूषों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार एक युवती गंभीर रूप् से घायल हुई है। जिसे गरीब सेवा संस्थान की एम्बुलैंस के माध्यम से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया है। टोल कम्पनी की एम्बुलैंस, क्रेन एवं कार्मिक भी मौके पर पहुंच गए है एवं कार में फंस चुके दोनो शवों को बाहर निकालने की कवायद चल रही है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग भी एकत्र हो गए एवं कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया।

