बीकानेर: नई बाइक खरीदकर जा रहे कुलविंद्र को नहीं था पता, जिंदगी का होगा आखिरी सफर, भीषण हादसे में मौत

बीकानेर: नई बाइक खरीदकर जा रहे कुलविंद्र को नहीं था पता, जिंदगी का होगा आखिरी सफर, भीषण हादसे में मौत

बीकानेर: नई बाइक खरीदकर जा रहे कुलविंद्र को नहीं था पता, जिंदगी का होगा आखिरी सफर, भीषण हादसे में मौत

बीकानेर। जिले के रणजीतपुरा थाना इलाके में रविवार देर रात को एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा देर रात को हुआ। हादसे का पता चलने पर थाने से हवलदार भूपेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे। हवलदार शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर निवासी कुलविन्द्र सिंह बाइक पर जा रहा था। इस दौरान जग्गासर व मोडिया फांटा के पास सामने से आ रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद कार सवार लोग मौके से फरार हो गए। हवलदार भूपेन्द्र ने बताया कि बाइक नई थी। कंपनी में पता करने पर जानकारी मिली कि कुलविन्द्र बाइक खरीद कर अपने खेत जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया। शव को बज्जू सीएचसी में रखवाया है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |